Sunday, December 14, 2025

डीआरजी ने मारा पांच लाख का इनामी नक्सली, कटेकल्याण में हुई मुठभेड़…

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र में हुए नक्सली और डीआरजी के बीच मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी हार्ड कोर नक्सली मारा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक घायल नक्सली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

सुकमा ओर दंतेवाड़ा जिले में ‘ऑपरेशन मानसून’ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कटेकल्याण थाना क्षेत्र में डीआरजी के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य देवा के रूप में हुई है. घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान एक 9MM पिस्तौल और नक्सली उपयोगी सामग्री बरामद हुई है.

बता दें कि पहले बारिश के दिनों सुरक्षा एजेंसी ऑपरेशन नहीं चलाया करती थी, और नक्सली जंगलों में अपने आप को सुरक्षित समझते थे. लेकिन अब बारिश में भी सुरक्षा एजेंसी कार्रवाई कर नक्सलियों की नाक में दम कर दिया है.

.

Recent Stories