Tuesday, December 9, 2025

ट्रेन में नहीं ले जाना होगा चादर-कंबल, रेलवे की तरफ से दोबारा शुरू हुई सर्विस, जानिए आपकी ट्रेन में मिलेगा या नहीं

अगर आप AC कोच में रिजर्वेशन करवाते हैं तो आपको एक बैग कम ले जाना होगा, क्योंकि चादर-कंबल की सुविधा अब पहले की तरह कई ट्रेनों में शुरू कर दी गई है।

रेलवे बोर्ड ने 10 मार्च को दिया था निर्देश
यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू करना था, लेकिन सभी जोनल ने इसे लागू करने में काफी देर कर दी। 21 मार्च 2022 को ये निर्देश लागू करना शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत हुई छपरा से दुर्ग जाने वाले सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस और बरेली भुज एक्सप्रेस से। हालांकि, 15 अप्रैल तक कुछ और ट्रेनों में भी ये सुविधा शुरू हो जाएगी। ये सुविधा अभी लंबी दूरी की ट्रेनों में ही दी जा रही है।

कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 साल से AC कोच के पर्दे और चादर-कंबल (बेडरोल) की सुविधा को बंद कर दिया गया था। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए भारतीय रेल की तरफ से डिस्पोजल बेडरोल की सर्विस शुरू की गई थी। इसे पैसे देकर खरीदा जा सकता था।

क्या है डिस्पोजल बेडरोल सर्विस?
डिस्पोजल बेडरोल के लिए यात्रियों को अलग से पैसे देने पड़ते थे। यात्री 300 रुपए में इस बेडरोल को खरीदते थे। हालांकि, कुछ यात्रियों को ये सुविधा अच्छी लगी तो कुछ को बेकार। जिन ट्रेनों में कंबल-चादर की सुविधा शुरू की गई है वहां इस सर्विस को समाप्त कर दिया है

.

Recent Stories