Tuesday, August 12, 2025

जेल में बंदी की हुई मौत, इधर आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज

पिथौरा। आबकारी एक्ट में जिला जेल में बंद निरुद्ध बंदी की संदिग्ध मौत पर आबकारी विभाग ने आबकारी उप निरीक्षक सहित 4 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है.

आबकारी विभाग ने 6 व 7 जून की दरमियानी रात सरायपाली थाना अंतर्गत बिछिया निवासी हेमसागर महिलांग के घर दबिश देकर 17 लीटर महुआ शराब के साथ जब्त करने के साथ 400 किलो महुवा लहान भी बरामद किया था. मामले में हेमसागर को गैरजमानती धारा के तहत जिला जेल भेजा गया था. इसके बाद जिला जेल से स्वास्थ्य खराब होना बताकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी.

हेमसागर की मौत पर उसके परिजनों के साथ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ ने सरायपाली और जिला स्तर में धरना-प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. आरोप लगाया गया कि मृतक से मारपीट करते हुए आबकारी विभाग के कर्मियों ने 40 हजार रुपए की अवैध उगाही की है. सतनामी समाज ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के शर्त पर ही हेमसागर महिलांगे के पार्थिव शरीर को घर ले गए थे.

.

Recent Stories