Monday, August 11, 2025

जेलेंस्की बोले- NATO बताए हमें अपने साथ शामिल करेंगे या नहीं; सच ये है कि वे रूस से डरते हैं

रूस यूक्रेन जंग का आज 27वां दिन है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने NATO से दो टूक लहजे में सवाल पूछा है कि NATO साफ करे कि यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह दे रहे हैं या नहीं? सच तो ये है वो रूस से डरते हैं। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क से लगभग 2,500 यूक्रेनी बच्चों को किडनैप करके रूस भेजने का आरोप लगाया गया है।

दूसरी तरफ यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोप में शरणार्थी संकट लगातार गहराता जा रहा है। जर्मन के विदेश मंत्री ने यूरोपियन यूनियन को 80 लाख यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए तैयार रहने को कहा है। UNHRC की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 1 करोड से ज्यादा लोग शरणार्थी के रूप में देश के अंदर और बाहर शिफ्ट हो चुके हैं।

  • रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी शहरों और गांवों से ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए अब तक 8,057 लोगों को निकाला गया।
  • क्रेमलिन समर्थक एक अखबार के मुताबिक, युद्ध में लगभग 10,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।
  • यूक्रेन के अफसर का कहना है कि मारियुपोल पर रूस हर 10 मिनट में बमबारी कर रहा है।
  • UN का दावा है कि रूसी हमले की वजह से अब तक 33 लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जल्द ही कीव का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की है।
.

Recent Stories