Saturday, April 19, 2025

जीवनदीप समिति के नियोजित कर्मियों का कामबंद हड़ताल, जिला अस्पताल की कई सेवाएं हुई प्रभावित

जीवनदीप समिति के नियोजित कर्मियों का कामबंद हड़ताल, जिला अस्पताल की कई सेवाएं हुई प्रभावित

वेतन बढ़ोत्तरी की है मांग, लिखित आश्वासन की समय-सीमा पर मांग पूरी नहीं होने और वेतन कटौती पर जताई नाराजगी

कोरबा। जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति के अंतर्गत नियोजित कर्मियों के एक बार फिर हड़ताल पर चले जाने से यहां के कई सेवाएं प्रभावित हुई है। वेतन बढ़ोत्तरी की मांग है। लिखित आश्वासन की समय-सीाम पर मांग पूरी नहीं होने और वेतन कटौती पर नाराजगी जाहिर की है।
हड़ताली कर्मियों का कहना है कि महंगाई बढ़ती है। लेकिन जीवनदीप समिति के कर्मियों को मामूली तनख्वाह दी जा रही है। इसके पहले भी वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर काम ठप कर हड़ताल किया था। उस वक्त वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन लिखित आश्वासन की समय-सीमा पर मांग पूरी नहीं होने पर एक बार फिर हड़ताल करने बाध्य होना पड़ा। पिछली बार उनके हड़ताल को पीएचसी व सीएचसी के अंतर्गत नियोजित कर्मियों ने भी समर्थन दिया था। एक बार फिर जेडीएस कर्मियों की हड़ताल से जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ओपीडी, रसीद काउंटर से लेकर वार्ड के कई कार्य प्रभावित हो गए थे। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक देने के बाद से जिले में संक्रमण के एक्टिव केस बढ़े हैं। इस बार अस्पताल के कई कर्मचारी व चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसे में जेडीएस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जिला अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होना तय है। इसका असर इलाज कराने पहुंचे मरीजों पर पड़ेगा।

.

Recent Stories