जिले में कोरोना आंकड़ा 307 पहुंचा, कोरबा शहर सर्वाधिक संक्रमित हुए
कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। शनिवार को पूरे जिले से 307 संक्रमित दर्ज हुई हैं। जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक संख्या 307 है जबकि शनिवार को 201 पुरुष व 106 महिला संक्रमित हुए हैं। करतला ब्लाक से 17, कटघोरा ग्रामीण से 63, कटघोरा शहर से 50, कोरबा ग्रामीण से 20, कोरबा शहर से 139, पाली ब्लॉक से 17 व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से 1 संक्रमित दर्ज हुआ है। शनिवार को जारी सूची के अनुसार सीएमएचओ के परिजन भी संक्रमित हुए हैं वहीं सीएमएचओ कार्यालय में भी संक्रमण बढ़ा है वार्ड 2 में एक ही परिवार से 8 वर्षीय बालक सहित 6 लोग संक्रमित हुए हैं। पुलिस लाईन से 3 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रगतिनगर कालोनी में एक परिवार से 2 बच्चों सहित 3 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले के शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कोरोना का कहर बरपना शुरू हो गया है। बता दें कि तीसरी लहर में अब तक कोरबा जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। आज ही हरदीबाजार क्षेत्र के निवासी एक वृद्ध महिला ने संक्रमण से पीड़ित होकर ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया,ऐसे में जिला प्रशासन को सख्ती दिखानी होगी


