Sunday, August 17, 2025

छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी जयपुर में हुआ गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म

मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में एमबीबीएस कर रही एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रजनीश शर्मा (26) के रूप में हुई है। आरोपी खुद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दिल्ली लाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि रजनीश ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दबाव बनाने पर आरोपी दिल्ली छोड़कर वापस जयपुर भाग गया था। करोल बाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। रजनीश का पिता गांव अजीतगढ़, राजस्थान में दो बार का प्रधान रह चुके हैं।

.

Recent Stories