Wednesday, July 30, 2025

छत्तीसगढ़ में 7 IAS अफसरों के तबादले:CGMSC से कार्तिकेय गोयल की छुट्‌टी,अभिजीत सिंह की तैनाती;चंद्रकांत वर्मा अब RDA के नए CEO

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों का तबादला कर दिया है। नये आदेश से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) का निजाम बदला है। CGMSC के प्रबंध संचालक पद से 2010 बैच के कार्तिकेय गोयल की छुट्‌टी हो गई है। उनकी जगह पर 2012 बैच के अभिषेक सिंह को नया प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके पास गृह विभाग के संयुक्त सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

.

Recent Stories