Sunday, August 10, 2025

छत्तीसगढ़ की महिला खिलाडि़यों ने सीएससीएस पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला सीनियर खिलाडि़यों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाडि़यों का कहना है कि यहां जब भी कोई अपनी बात उठाता है तो उसे मानसिक प्रताड़ना उठानी पड़ती है। महिला खिलाडि़यों ने पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत सीएससीएस को दी है। वहीं सीएससीएस के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।

जारी पत्र में यह पत्र में उल्लेख किया गया है कि चयन उन खिलाडि़यों का होता है जो खिलाड़ी चयनकर्ताओं के एकेडमी में अभ्यास करते हैं। रायपुर जिला क्रिकेट ग्राउंड में लड़के अभ्यास करते हैं। महिला खिलाडि़यों को ग्राउंड आने से मना किया जाता है। प्रदेश में खिलाडि़यों की कमी नहीं है, इसके बाद भी गेस्ट यानी दूसरे राज्य के खिलाडि़याें को छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम से खेलने का मौका दिया जाता है। स्थानीय और अच्छे खिलाडि़यों को मौका नहीं दिया जाता है। राज्य में ट्रेनर और फिजियो होने के बाद भी बाहर से बुलाया जाता है।

.

Recent Stories