दिल्ली. देश में आए दिन कई तरह की चोरी की वारदात होते रहती है. चोरी की बहुत सारी अजीबो-गरीब वारदात सामने आती रहती है. लेकिन कभी आपने सुना है कि चोर पूरा का पूरा पुल ही चोरी कर ले गए. चोरी का यह अजीबो-गरीब मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है. यहां चोरों को ये अजीबो-गरीब कारनामा देखकर हर कोई हैरान हो गया है. इसके बारे में जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
बता दें कि बिहार के रोहतास जिले में चोरों का मन जब पैसा, जेवर और कीमती सामानों से उब गया तो उन्होंने बड़ी चोरी करने का मन बना लिया. इस बड़ी चोरी में चोरों ने एक 60 फीट लंबा, दस फीट चौड़ा और बारह फीट ऊंचा पूरा का पूरा पुल चोरी कर लिया.
रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर इलाके में एक नहर है. इस नहर पर बना लोहे का पुल रातों-रात गायब हो गया. पुल के गायब होने की खबर सामने आई तो लोगों को हैरानी हुई. जब लोगों ने जाकर देखा तो पता चला कि नहर पर बना 60 फीट लंबा, दस फीट चौड़ा और बारह फीट ऊंचा पुल गायब है. बताया जा रहा है कि चोर उस पुल को जेसीबी से उखाड़कर उसका लोहा ट्रक पर लादकर अपने साथ ले गए.
यहां चोरों ने रातों-रात इतनी बड़ी वारदात कर डाली और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. मजे की बात यह है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी होने का झांसा देकर चोरों ने स्थानीय विभागीय कर्मियों की मदद भी ली और उनकी मौजूदगी में पूरा पुल चुरा लिया. नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर 25 फीट की दूरी पर एक लोहे का पुल था, जो कई दशक पुराना था. ग्रामीणों ने बताया कि उस पुल से पहले भी कई बार चोर लोहा निकालकर पिकअप पर लादकर ले जा चुके हैं. हालांकि इस बार चोर 60 फीट लंबा पुल ही चुरा ले गए. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि चोर पुल से निकाले गए लोहे को कहां लेकर गए हैं.


