Saturday, April 19, 2025

चिंतन मनन

तीन साथी
************

एक व्यक्ति के तीन साथी थे। जब वह मरने लगा तो अपने मित्रों को पास बुलाकर बोला, “अब मेरा अंतिम समय आ गया है। तुम लोगों ने आजीवन मेरा साथ दिया है। मृत्यु के बाद भी क्या तुम लोग मेरा साथ दोगे
” पहला मित्र बोला, “मैंने जीवन भर तुम्हारा साथ निभाया। लेकिन अब मैं बेबस हूँ। अब मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता। दूसरा मित्र बोला, ” मैं मृत्यु को नहीं रोक सकता। मैंने आजीवन तुम्हारा हर स्थिति में साथ दिया है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मृत्यु के वाद तुम्ह्ारा अंतिम संस्कार सही से हो। तीसरा मित्र बोला, “मेत्र! तुम चिंता मत करो। में मृत्यु के बाद भी तुम्हारा साथ द्ंगा। तुम जहाँ भी जाओगे, मैं तुम्हारे साथ रहूँगा।
वे तीनो मित्र थे, धन, परिवार और कर्म…..

.

Recent Stories