Sunday, July 27, 2025

चिंतन मनन

“आवाज” ऊँची होगी तो
“कुछ” ही लोग “सुनेंगे”…
किन्तु ….
“बात” ऊँची होगी तो
“दुनियाँ” सुनेगी…!! 🙏
“अकड” और “अभिमान”
एक मानसिक बीमारी है,
जिसका इलाज……
डॉक्टरों के पास नहीं
“कुदरत” और “समय”
के पास है।। 🙏
दिन की शुरुआत में हमें
लगता है ज़िन्दगी में
“पैसा” बहुत जरुरी है…
पर दिन ढलने पर समझ
में आता है कि ज़िन्दगी में “शान्ति” बहुत जरुरी है.! 🙏
अच्छा बनना~ अच्छा होना
में जमीन आसमान का
फ़र्क होता है !!
लोग अच्छा बनने के लिये
न जाने कितने लोगों की
ज़िन्दगी से खेल जाते हैं
और जो अच्छे होते हैं
वो हज़ारों की जिंदगियां
बना जाते हैँ !! 🙏
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स
निकालते निकालते..
इतना ही खुद को
तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते…।।

.

Recent Stories