देहरादून. राज्य सरकार ने चारों धामों में रोजाना दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या तय कर दी है. सचिव धर्मस्व की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यह व्यवस्था यात्रा के शुरुआती 45 दिन के लिए तय की गई हैं. सचिव धर्मस्व हरिश्चंद्र सेमवाल की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक, चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. चारधाम मार्ग पर यात्रा के दौरान रात दस बजे से सुबह चार बजे तक यातायात प्रतिबन्धित रहेगा.
चारधाम के लिए गद्दीस्थलों से डोलियों के धामों को रवाना होने की तिथियां तय कर दी गई हैं. दो मई से गद्दीस्थल से डोलियों के धामों के लिए रवाना होने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा. आठ मई तक सभी धामों के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे. श्री बदरी केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ और गंगोत्री की डोली दो, यमुनोत्री की तीन और बदरीनाथ देवडोली 6 मई को जोशीमठ से रवाना होगी.