रायपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने जिले के सभी ग्राम पंचायत सचिवों को मुख्यालय में ही निवास करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देशित किया है कि ग्रामीण विकास एवं बच्चों के शैक्षणिक कार्यो के लिए आवश्यक जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य अविलंब पूर्ण किया जाना है। सभी सचिव प्रत्येक दिवस पंचायत में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। किसी भी सचिव को अपने मुख्यालय ग्राम पंचायत से अनुपस्थित पाये जाने पर उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सचिवों की मुख्यालय ग्राम पंचायत में उपस्थिति के संबंध में प्रति दिन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से रिपोर्ट भी लिया जाएगा।


