Monday, December 8, 2025

ग्रामीण को अगवा कर रेत दिया गला:दंतेवाड़ा में देर रात उठा कर ले गए थे नक्सली, गांव के बाहर मिला शव; पुलिस मुखबिरी का आरोप

chhattisgarhgaurav.in/ दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बुधवार की देर रात करीब 8 से 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों की दहशत की वजह से परिजन इसकी जानकारी पुलिस को देने से डर रहे थे। मामला जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।

read more स्कार्पियों चालक की लापरवाही से बाइक सवार घायल

जानकारी के मुताबिक, जिले के टेटम गांव के रहने वाले ग्रामीण मंगलू मरकाम की नक्सलियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मंगलू अपने घर में सोया हुआ था। बुधवार रात 10 बजे 8-10 सशस्त्र नक्सली मंगलू के घर पहुंचे। घर से उसे उठाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर गला रेतकर हत्या की। हत्या करने के बाद शव गांव में ही फेंक दिया। घटना की जानकारी गुरुवार को पुलिस को मिली।SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि कटे कल्याण थाने में अपराध दर्ज कर मामले की जांच जा रही है।

read more हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

.

Recent Stories