Thursday, August 7, 2025

ग्रामीणों के मिसल में छेड़छाड़ की शिकायत

कोरबा। ग्रामीणों के मिसल में छेड़छाड़ की शिकायत प्रशासन तक पंहुची है।एनएच 149 बी में शामिल कटघोरा से चांपा रोड तक प्रस्तावित सड़क में चोरभट्टी के कई किसानों की भूमि व सरकारी जमीन जद में आ रही है। वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली के पार्षद पुष्पा कंवर के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे चोरभट्टी के लोगों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव के मूल निवासियों की जमीन की मिसल में छेड़छाड़ की जा रही है।
ग्रामीणों को न्याय दिलाने सरकारी जमीन पर बसे लोगों का काबिज पट्टा निरस्त की जाए। यह चोरभट्टी के सभी लोगों की मांग है। इस संबंध में प्रभारी अपर कलेक्टर सुनील नायक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन समय बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

.

Recent Stories