कोरबा। एसईसीएल की खदानों से कोयला चोरी बदस्तूर जारी है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद चोरों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। कुसमुंडा क्षेत्र के गेवरा रेल्वे साइडिंग से लगातार कोयला चोरी कर उसे बोरियों में भरकर स्थानीय अवैध ईंट भ_ों में खपाया जा रहा है।
क्षेत्र में अवैध ईंट भा का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। इस अवैध धंधे को चोरी के कोयले का बुस्टर मिल रहा है। आसपास के लोग गेवरा रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयला चोरी कर रहे है। चोरी के लिए साधन के रूप में साइकिल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें पुरूषों के साथ महिलाएं भी शामिल है। साइकिल से कोयला निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के बाद उसे पिकप व अन्य माल वाहनों की मदद से अन्य क्षेत्रों में खपा दिया जाता है। वहीं क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भों में भी चोरी के कोयले का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। कुसमुंडा क्षेत्र के कपाट मुडा, आनंद नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कई अवैध ईंट भे संचालित हो रहे है। कोयला चुराने के बाद इन ईंट भों में आसानी से बेच दिया जा रहा है। इस ओर न तो एसईसीएल प्रबंधन और न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नजर आ रही है। इस वजह से चोरों के हौसले बुलंद है।
गेवरा रेलवे साइडिंग से हो रही कोयला चोरी, अवैध ईंट भ_ों में खपाया जा रहा चोरी का कोयला
.


