धूप कड़क होने लगी है। तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पंखे की हवा सूकुन देने लगी है। कुल मिलाकर गर्मी ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। पंखे के साथ कूलर की हवा भी गर्मी शांत नहीं कर पाएगी। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) का सहारा होगा। इन दिनों कई ई-कॉमर्स वेबसाइट AC पर धमाकेदार डिस्काउंट भी दे रही हैं। यानी AC खरीदने के लिए ये शानदार मौका है। लेकिन AC खरीदने की जल्दबाजी आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
जब हम गूगल पर AC डिस्काउंट सर्च करते हैं, तब गूगल की शॉपिंग इंडस्ट्री बाइंग (industrybuying) का ऑफर भी आ जाता है। ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 1.5 टन का AC महज 12,000 रुपए में बेच रहा है। इस पर 360 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में इसकी कीमत 11,640 रुपए रह जाती है। वहीं, डिलिवरी फ्री है।
जब हम किसी प्रोडक्ट को गूगल पर सर्च करते हैं तब वो उसके सभी तरह के रिजल्ट दिखाता है। यानी उससे जुड़ी खबरों के साथ इमेज, शॉपिंग, मैप्स भी दिखाता है। हमें ये समझने की जरूरत है कि गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन है। वो खुद किसी प्रोडक्ट को नहीं बेच रहा। ऐसे में यदि रिजल्ट में बिग डिस्काउंट ऑफर दिखाई देते हैं तब उन पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए।
जैसे, AC Discount सर्च करने पर कई वेबसाइट का रिज्लट सामने आते हैं। इनमें रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, टाटा क्लिक, अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ऐसे प्लेटफॉर्म भी नजर आते हैं जिनके बारे में नहीं जानते। इन्हीं प्लेटफॉर्म पर आपको प्रोडक्ट सबसे सस्ता मिलता है।


