Saturday, August 16, 2025

गिरफ्तार विद्युत कर्मियों की रिहाई तक जेल परिसर में डटे रहे भाजयुमो पदाधिकारी, विरोध में पैदल मार्च भी निकालेंगे…

रायपुर. विद्युत संविदा कर्मियों पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जेल परिसर पहुंच कर विरोध दर्ज किया. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े, अमित महेश्वरी सहित कई नेता मौजूद रहे और 60 कर्मियों की रिहाई तक जेल परिसर में डटे रहे. बिजली संविदा कर्मियों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में भाजयुमो आज शाम 4:30 बजे अंबेडकर चौक से आजाद चौक तक पैदल मार्च निकालने की तैयारी में है.

.

Recent Stories