Thursday, September 19, 2024

गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम फहराएंगे तिरंगा, सीएम के संदेश का करेंगे वाचन

गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम फहराएंगे तिरंगा, सीएम के संदेश का करेंगे वाचन

0 ध्वजारोहण रिहर्सल कार्यक्रम 16 से, राष्ट्रध्वज को दी जाएगी सलामी, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड
कोरबा। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय मुख्य समारोह सीएसईबी फुटबाल मैदान में आयोजित होगी। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ध्वजारोहण करेंगे।
कोविड नियमों के तहत गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाएगा। छात्रों के इस बार भी समारोह में शामिल नहीं होंगे। किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगा। मॉस्क लगाने समेत फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना जरूरी होगा। सादे समारोह में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान होगा। मुख्य कार्यक्रम सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड पर सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड नहीं होंगे। राष्ट्रध्वज फहराने के बाद सलामी दी जाएगी। कार्यक्रम में एसएएफ, सीआईएसएफ, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के दल शामिल होंगे। जिनका ध्वजारोहण रिहर्सल कार्यकम 16 जनवरी से शुरू होगा। अंतिम सलामी रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 9 बजे किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते स्कूल छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नही होंगे। कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वच्छता कर्मियों समेत सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भी कोरोना काल के दौरान जनसेवा में विशेष योगदान देने और उत्कृष्ट शासकीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में राष्ट्रध्वज फहराएंगे। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सलामी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

.

Related Posts

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Stories