Thursday, August 14, 2025

खड़गपुर रेलवे स्टेशन जुड़ेगा तीसरी लाइन से, शनिवार और रविवार को ट्रेन रद

रायपुर यात्रीगण कृपया ध्यान दें…. अगर आप शनिवार और रविवार को मुंबई हावड़ा मार्ग पर सफर करना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन के बारे में जरूर जानकारी ले लें, क्योंकि शनिवार और रविवार को रेलवे प्रशासन खड़गपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसलिए करीब आधा दर्जन ट्रेन रद रहेगी, तीन ट्रेनों को विलंब से रवाना किया जाएगा तो वहीं एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

– 21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।

– 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद रहेगी ।

– 20 मई को पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी ।

– 22 मई को सांतरागाछी से चलने वाली सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद रहेगी ।

– 21 मई को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी ।

– 22 मई शालीमार से चलने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी ।

जानिए कौन-सी गाड़ी चलेगी देर से

– 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल दो घंटे देरी से रवाना होगी ।

– 21 मई को साईंनगर शिरडी से चलने वाली साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी।

– 21 मई को कामाख्या से चलने वाली कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुर होकर रवाना होगी।

.

Recent Stories