Monday, December 8, 2025

खुशखबरी! 3 महीने के निचले स्तर पर आया सोने का भाव, फटाफट चेक करें नए रेट्स

सोने में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार को सोने के दाम में बड़ी गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून वायदा गोल्ड प्राइस (24 Carat Gold Price) 0.45 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया है. भाव में गिरावट से भारत में सोना (Gold Price) तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है. सोने की तरह चांदी में गिरावट आई. जुलाई वायदा चांदी की कीमत 0.35 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई. मार्च में भारतीय बाजारों में सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया था. इसके बाद से इसमें दबाव है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में सुधार से सोने पर दबाव बना है.

राजनीतिक और आर्थिक संकट के समय में सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव और एक सेफ स्टोरेज के रूप में देखा जाता है. लेकिन बढ़ती अल्पकालिक यूएस ब्याज दरों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है, जो जीरो यील्ड बुलियन होल्डिंग करने की अवसर लागत को बढ़ाता है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का भाव 230 रुपये लुढ़ककर 50,356 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत 214 रुपये गिरकर 60,404 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

दिनांक शहर 22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम)
11 मई 2022 दिल्ली 46,750 रुपये 51,000 रुपये
कोलकाता 46,750 रुपये 51,000 रुपये
मुंबई 46,750 रुपये 51,000 रुपये
चेन्नई 47,870 रुपये 52,220 रुपये
बेंगलुरु 46,750 रुपये 51,000 रुपये
हैदराबाद 46,750 रुपये 51,000 रुपये
केरल 46,750 रुपये 51,000 रुपये
अहमदाबाद 46,800 रुपये 51,050 रुपये

सोर्स: गुड्स रिटर्न

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अमेरिकी मुद्रास्फीति के महत्वपूर्ण आंकड़ों से पहले स्पॉट गोल्ड आज 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी टूटकर 1,832.06 डॉलर प्रति औंस रह गया. डॉलर में मजबूती से पीलीधातु का आकर्षण घटा है.

वहीं स्पॉट सिल्वर 0.1 फीसदी गिरकर 21.23 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि प्लेटिनम की कीमत 0.1 फीसदी चढ़कर 964.64 डॉलर प्रति औंस हो गई.

मंगलवार को 115 रुपये कमजोर हुआ सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 115 रुपये की गिरावट के साथ 50,983 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

हालांकि, चांदी की कीमत 214 रुपये की बढ़त के साथ 61,569 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,355 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

गोल्ड पेपर निवेश का बेहतर विकल्प

पेपर गोल्ड (Paper Gold) निवेश का किफायती विकल्प है. आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond), गोल्ड फंड (Gold Fund) में निवेश कर सकते हैं इसमें मेकिंग चार्ज का भुगतान करने या सुरक्षित रखने की चिंता नहीं है.

आप गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) भी खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होगी. गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold mutual funds) भी एक विकल्प है.

.

Recent Stories