Tuesday, December 9, 2025

कोरोनाकाल में नवाचार: खाकी के रंग, स्कूल के संग कार्यक्रम की वर्चुअल शुरूआत

कोरोनाकाल में नवाचार: खाकी के रंग, स्कूल के संग कार्यक्रम की वर्चुअल शुरूआत

पहला कार्यक्रम अंग्रेजी मीडियम स्कूल पंप हाउस में हुआ, बुनियादी कानूनों की जानकारी देकर आत्मरक्षा के बताए गुर

कोरबा। कोरोना के मामले बढऩे पर आगामी आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। छात्रों को बुनियादी कानूनों की जानकारी देने के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाने आयोजित की जा रही खाकी के रंग, स्कूल के संग कार्यक्रम प्रभावित न हो इसके लिए गुरुवार को एसपी भोजराम पटेल ने इसकी वर्चुअल शुभारंभ किया है। पहला कार्यक्रम शहर के पंप हाउस कोरबा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ।
एसपी पटेल ने छात्रों व पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने और देश के प्रति कुछ कर गुजरने का भाव पैदा करने समेत आदर्श समाज निर्माण में स्कूलों में पुलिस विभाग का खाकी के रंग, स्कूल के संग कार्यक्रम आयोजित हो रही थी। अब कोरोनाकाल में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जाकर कानून की जानकारी, यातायात नियम, सायबर ठगी, सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी समेत विभिन्न कानून की जानकारी भी दी जा रही थी, जिसे अब ऑनलाइन क्लास से शुरू किया गया है। एसपी पटेल ने छात्रों को कार्यक्रम के उद्वेश्यों को बताया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से बच्चों को सामान्य कानून, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, सायबर ठगी व अन्य बुनियादी कानूनों की जानकारी देने के साथ मुसीबत से निपटने आत्मरक्षा के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी योगेश साहू, स्कूल के प्राचार्य विवेक लाडे, सायबर सेल प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, महिला सेल प्रभारी एसआई गायत्री शर्मा, हेडमास्टर आकांश देवांगन, राजनंदिनी सोनी, आरक्षक रेहाना फातिमा, रोहित रात्रे, राकेश जांगड़े, डेमन ओगरे समेत अन्य मौजूद रहे।

.

Recent Stories