Sunday, December 7, 2025

कोरबा: सड़कों की बदहाली से परेशान नागरिक करेंगे 16 अक्टूबर को धरना, 24 अक्टूबर से ‘गड्ढा नामकरण अभियान’

कोरबा। शहर की प्रमुख सड़कों और गलियों में गड्ढे और धूल से आम नागरिकों की जिंदगी मुश्किल हो गई है। गौमाता चौक, ईमलीछापर चौक और कटघोरा रोड समेत अन्य मार्गों की दुर्दशा पर जनता का терпण समाप्त हो गया है।

नागरिक संगठनों, समाजसेवियों और स्थानीय नेताओं ने 16 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट नगर चौक में विशाल धरना देने का निर्णय लिया है। यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है।

धरने के बाद यदि प्रशासन ने सुधर नहीं किया तो 24 अक्टूबर से ‘गड्ढा नामकरण अभियान’ शुरू होगा। इसके तहत शहर की सड़कों पर गड्ढों के पास प्रतीकात्मक रूप से जिम्मेदार अधिकारियों के नाम रखे जाएंगे।

नागरिकों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और एसईसीएल सड़कों की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं और दोष-टालो संस्कृति ही सड़कों की असली समस्या बन गई है।

.

Recent Stories