Monday, December 8, 2025

कोरबा में रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, सिर धड़ से अलग, RPF ने सुसाइड बताया

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर शिक्षक का शव मिला। शव की स्थिति बेहद खौफनाक थी—सिर धड़ से कटकर दूर पड़ा था और शरीर के कई हिस्से बंटे हुए थे। कोरबा आरपीएफ ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे आत्महत्या (सुसाइड) बताया है।

यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान संतोष नायर (50) के रूप में हुई है। वह दीपका ऊर्जा नगर का निवासी था और बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार, संतोष नायर करीब दो साल पहले परिवार सहित केरल से कोरबा आए थे। हालांकि अभी तक मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

.

Recent Stories