Sunday, December 7, 2025

कोरबा– मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा

शनिवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट सियान सदन में

कोरबा– मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट आज शनिवार 8 जनवरी को घंटाघर स्थित सियान सदन में लगाई जाएगी जहां पर यूनिट में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठ जनों की जांच एवं उनकी बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रातः 8:00 बजे से सियान सदन में संचालित होगी तथा शाम 3:00 बजे तक वहां पर रहकर जांच एवं इलाज करेगी। निगम द्वारा वरिष्ठ जनों से आग्रह किया गया है कि वे सियान सदन पहुंचकर अपनी जांच वह बीमारियों का इलाज निशुल्क करा सकते हैं।

.

Recent Stories