Tuesday, December 9, 2025

कोरबा: नशे में धुत युवक ने 7 साल की बच्ची को ड्रम में डाला, समय रहते बची जान

कोरबा, 27 सितंबर 2025। सीतामणी क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां नशे में धुत 21 वर्षीय युवक सूरज मांझी ने 7 साल की मासूम बच्ची को जबरन पानी से भरे नीले ड्रम में डाल दिया। गनीमत रही कि समय रहते परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना से आक्रोशित बस्तीवासियों ने आरोपी युवक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मासूम की माँ ने बताया कि वह घर पर काम कर रही थी और बेटी पास ही खेल रही थी। तभी दूसरी बच्ची दौड़कर आई और घटना की जानकारी दी। परिजन जब तक पहुंचे, आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर खबर ली।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सफाई दी कि वह “सिर्फ मजाक कर रहा था” और “गलती हो गई”। हालांकि बस्तीवासियों का कहना है कि युवक नशे में था और उसकी हरकत से बच्ची की जान जा सकती थी।

.

Recent Stories