कोरबा। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी में सोमवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। तेज बहाव में फंसे 5 युवाओं को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक, 2 युवक और 3 युवतियां देवपहरी घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक झरने का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और सभी लोग बीच धार में फंस गए। किसी तरह घटना की सूचना प्रशासन तक पहुंची, जिसके बाद डीएसपी ब्रेडिंट मिंज के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड, SDRF और स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
तेज बहाव और अंधेरे के कारण रेस्क्यू अभियान में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, रेस्क्यू टीम ने करीब 300 मीटर लंबी रस्सी बांधकर एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
पाली और देवपहरी में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन
जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान यह दूसरा बड़ा रेस्क्यू अभियान रहा। प्रशासन ने इससे पहले पाली क्षेत्र में 17 लोगों को भी तेज बहाव से सुरक्षित निकालने में सफलता पाई थी।


