कोरबा नगर निगम के गौठान में मवेशियों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। नगर निगम के सभापति नूतन सिंह राजपूत ने गौठान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक बछड़े का शव कुत्ते नोच रहे थे। साथ ही तीन-चार गायें मरणासन्न स्थिति में मिलीं।
गौठान में न तो पशुओं की देखभाल करने वाला कोई मौजूद था और न ही खाने-पीने की व्यवस्था थी। सभापति ने फौरन आयुक्त को सूचित किया। इसके बाद अपर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि गौठान में कोई रजिस्टर नहीं था।