Thursday, August 14, 2025

कॉरिडोर के ठेका मजदूरों ने लगाया शोषण का आरोप

कोरबा। गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर के निर्माण में ग्राम पसान के साड़ामार रेलवे साइड में कार्यरत ग्रामीण ठेका मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।
ठेका मजदूर नरसिंह कंट्रक्शन कंपनी के अधीन पसान के साड़ामार रेलवे साइडिंग कार्य में कार्यरत हैं। कार्य कर रहे ड्राइवर व अन्य से 8 घण्टे की बजाय 12 घंटे काम करवाया जाता है। आरोप है कि 12 घंटे कार्य करने का वेतन प्रति महीने केवल 12 हजार रुपए दिया जाता है एवं कार्य के समय भी मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है। विरोध करने पर काम से हटाने और पुलिस-प्रशासन की धमकी दी जाती है। अब वेतन में 5000 रुपए काटने तक की धमकी ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है। मांग की गई है कि 8 घण्टे वर्क टाइम के साथ रेलवे विभाग द्वारा निर्धारित वेतन दिलाया जाए। इस संबंध में निर्माण एजेंसी के मैनेजर का कहना है कि स्थानीय मजदूरों द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है। काम बंद करा देने की धमकी भी दी जा रही है।

.

Recent Stories