केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल कोरोना को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, बड़े फैसले लेने की उम्मीद
नई दिल्ली: भारत में हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कुछ राज्यों का आंकड़ा परेशान कर रहा है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर केंद्र सरकार सख्ती के मूड में है. सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर कल केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस समीक्षा बैठक पीएम के अधिकारियों के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं


