छत्तीसगढ़ के कुकदा डैम में गुरुवार को युवती सहित 3 लोग डूब गए।तीनों के शव बरामद कर लिया गया है। तीनों लोग अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कर्मचारी हैं और अपने साथियों के साथ रायपुर, धमतरी और कांकेर से पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे। सूचना मिलने पर ASP चंद्रेश ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पांडुका थाना क्षेत्र स्थित कुकदा डैम में रायपुर निवासी लक्ष्य वर्मा, धमतरी के मगरलोड निवासी रीता कुमारी (27) और कांकेर निवासी राकेश तेता अपने 8-10 साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे। यह सभी लोग एक अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में काम करते हैं, लेकिन अलग-अलग जिलों से आए थे। इनमें से कुछ लोग नहाने के लिए डैम में उतरे थे।
इसी दौरान राकेश, लक्ष्य और रीता गहरे पानी में फंस गए। तीनों को डूबता देख साथियों ने बचाने का प्रयास किया और शोर मचाया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम तीनों की तलाश कर रही थी, तभी रीता मिल गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।अन्य दोनों युवकों का भी शव मिल चुका है।