Tuesday, December 9, 2025

कार से 20 पेटी शराब जब्त, पुलिस ने नाकेबंदी कर तस्करों को पकड़ा

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शराब की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, और आरोपियों के कब्जे से 20 पेटी शराब एवं एक कार जब्त की गई है. मामला बागनदी थाना के बागनदी का है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान कार से 20 पेटी शराब जब्त किया गया है. वही आरोपियों से पूछताछ जारी है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. अवैध तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जिसके चलते पुलिस को सफलता भी मिल रही है.

.

Recent Stories