नशे में कार चलाने के कारण गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से टल गई। एसईसीएल काली बाड़ी के पास कार और ट्रेक्टर की आमने सामने भिडंत हो गई जिससे कार का पूरा नक्शा ही बदल गया। बताया जा रहा है,कि कार चालक ने पहले भी कई वाहनों को ठोकर मारते हुए आ रही थी । कहा जा रहा है,कि कार चालक नशे में था जिसके कारण यह स्थिती निर्मित हुई है । पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


