Sunday, November 10, 2024

काम की बात:टैक्स बचत के लिए अब दो हफ्ते से भी कम का समय, 80C के तहत 1.50 लाख तक के निवेश पर बचा सकते हैं टैक्स

वित्त वर्ष 2021-22 खत्म होने में अब 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है। ऐसे में अगर आपने अब तक टैक्स बचाने के लिए कहीं निवेश नहीं किया है तो ये काम जल्द से जल्द निपटा लें। समय ज्यादा हो तो सभी विकल्प खंगालने की गुंजाइश बढ़ जाती है। हम आपको वो तरीके बता रहे हैं जिनसे आप इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपए पर टैक्स बचा सकते हैं।

 पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) खातों में जमा राशि पर फिलहाल 7.1% ब्याज मिल रहा है। PPF छूट की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि रिटर्न, मेच्योरिटी राशि और ब्याज से इनकम पर आयकर छूट मिलती है। यह अकाउंट 15 साल के लिए खोला जाता है, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। PPF में मिनिमम 500 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना
इसके तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र से पहले ही खोला जा सकता है। आप केवल 250 रुपए में ये खाता खुलवा सकते हैं। इसमें सालाना 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है जो फिक्स्ड डिपॉजिट से काफी ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। यह एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
इस योजना में सालाना 7.4% ब्याज मिल रहा है। 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट खोला जा सकता है। वहीं VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 से अधिक लेकिन 60 साल से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है। इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है। NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा। आप NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स
यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान (यूलिप), लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और मार्केट लिंक इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट का कॉम्बिनेशन है। इसके तहत प्रीमियम का एक हिस्सा इक्विटी या डेट फंड में निवेश किया जाता है। इससे आपके परिवार को आपके रहने और न रहने पर भी वित्तीय सुरक्षा मिलती है। यूलिप और पारंपरिक बीमा योजनाओं के प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है। लेकिन ध्यान रखें कि यूलिप प्रीमियम की राशि 2.5 लाख से ऊपर जाने पर टैक्स छूट नहीं मिलती है।

 नेशनल पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सरकार की तरफ से चलाई गई रिटायरमेंट सेविंग प्लान है। धारा 80सी के तहत इसमें सालाना 1.5 लाख और धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत अतिरिक्त 50 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। नेशनल पेंशन स्कीम खाता आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, निजी क्षेत्र के कर्मचारी और आम नागरिक भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS इक्विटी म्यूचुअल फंड की स्कीम है। सालाना 1 लाख तक रिटर्न टैक्स-फ्री है और लॉक-इन पीरियड भी सबसे कम 3 साल है। अन्य स्कीम्स की तुलना में इसका लॉक-इन पीरियड काफी कम है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories