chhattisgarhgaurav.in/ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले के सरसौल (Sarsaul) में नौ वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या (Brutal Murder) का मामला सामने आया है। बच्चे के शव पर मारपीट के निशान मिले तो वहीं आरोपियों ने उसकी एक आंख को निकाल दिया, जबकि दूसरी आंख में कील ठोंकी मिली। उसके चेहरे पर सिगरेट से जलाने के निशान भी मिले। सूचना मिलते ही पुलिस (Kanpur Police) मौके पर पहुंची और वारदात का स्थल मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नर्वल के बेहटा सकट गांव में सोमवार को नौ वर्षीय बच्चा अखिलेश घर से बाहर खेलते समय लापता हो गया था।
read more लता मंगेशकर को लेकर संसद में बीजेपी ने की ये मांग, सांसद सीमा द्विवेदी ने Zero Hour में दिया नोटिस
उसकी तलाश शुरू करने पर भी कोई अतापता नहीं लगा। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में उसका शव नग्न हालत में मिला। शव को देखकर न केवल लोग, बल्कि पुलिसकर्मी भी सिहर उठे। अखिलेश के शव पर जहां मारपीट के निशान मिले, वहीं उसकी आंख भी निकाल दी गई थी। आरोपियों ने उसकी दूसरी आंख पर भी कील ठोंक दी थी। पुलिस को घटनास्थल के पास से शराब की खाली बोतल, दो गिलास और सिगरेट के अधजले टुकड़े मिले हैं। वारदात स्थल को देखकर अंदाजा है कि आरोपियों ने बच्चे से कुकर्म करने का भी प्रयास किया। एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर वारदात की वजह का खुलासा किया जाएगा।