Sunday, December 14, 2025

कांग्रेस नेता के बेटे की गुंडागर्दी: एक युवक को बेरहमी से पीटा

भिलाई। वैशालीनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. नेता के बेटे ने कल देर शाम एक युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं.

बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों ने युवक को इतना पीटा है कि उसे 12 टांके लगे हैं. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि टीआई को अब तक इसकी खबर ही नहीं है. शायद इसीलिए पुलिस ने कंप्लेन होने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की है

जिस युवक को चोटें आई है, उसे 12 टांके लगे हैं. सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उपचार जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश साव नामक युवक की ईश्वर और भोला साव ने जोरदार पिटाई की है. बताया जा रहा है कि विजय साव के बेटे ने पिटाई है.

प्रकाश अपने काम से साइकिल से जा रहा था, तभी ईश्वर ने रोका और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद घर से निकालकर प्रकाश को बुरी तरह पीटे. बैट, रॉड से भी पीटने का आरोप ईश्वर औैर भोला साव पर लगा है.

इनकी पिटाई की वजह से प्रकाश को 12 टांके लगे हैं. इसके अलावा चेहरे पर चोट के कई निशान है. आंख के पास जबरदस्त चोट लगी है. इन सबके बीच शिकायत के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई है, इससे पुलिस सवालों के घेरे में है, ऐसा लग रहा है कि अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

.

Recent Stories