भिलाई में पुराने विवाद को लेकर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। ये पूरी घटना थाने के सामने हुई है। जिसके बाद मामला बढ़ने पर पूरा थाना परिसर को छावनी में तब्दील करना पड़ा। देर शाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव खुद थाने पहुंचकर बीजेपी नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इंदिरा चौक हनुमान मंदिर रामनगर के पास की घटना है।
वैशाली नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी के मुताबिक प्रवीण कुमार सोनी वैशाली नगर मंडल भाजपा का उपाध्यक्ष है। वह मंगलवार सुबह फिटनेस वारियर जिम एक्सरसाइज करने गया था, और जब वह जिम से बाहर आया तो सामने हनुमान मंदिर के पास कांग्रेसी नेता रिच्ची उर्फ गुरप्रीत सिंह और लक्की हंस उर्फ यस उसके ऊपर कमेंट करते हुए गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रवीण ने उनका विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोपहर में वैशाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने दर्ज की काउंटर एफआईआर
इधर कांग्रेसी नेता के पक्ष से गुरप्रीत सिंह (34 वर्ष) राम नगर वार्ड 19 ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, इंद्रा चौक के पास हनुमान मंदिर में पूजा करने गया था। मंदिर से बाहर आया तो भिखारियों को पैसे व प्रसाद दे रहा था। इसी बीच सामने खडे़ प्रवीण सोनी और पवन सिंह ने कमेंट पास किया। पूछने पर गाली-गलौज कर जैक रॉड से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में चोट आई है। पुलिस ने आरोपी प्रवीण सोनी, पवन सिंह के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है।

गाली गलौज और गलत हरकत करने का आरोप
मंगलवार सुबह दोनों गुटो में मारपीट के बाद शाम को फिर से मामला तूल पकड़ने लगा। भाजपा नेता के पक्ष में बजरंग दल व भाजपा के नेता और महिला नेत्री पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं का भी वहां पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। भाजपा नेत्री ने शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेसी नेता व उसके साथियों ने उसके लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और उसके साथ गलत हरकत की है। हालांकि जब थाने का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा।


