कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर मुख्य अतिथि के रूप में गौरी-गौरा कार्यक्रम में शामिल हुए
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के भदरा पारा मोहल्ला में गौरी गौरा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में राज्यमंत्री मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने आदिवासी समाज व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी पूर्वजों से चलती आ रही गौरी गौरा पूजा आज के पीढ़ी में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है यह बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य है गौरी गौरा पूजा करने से क्षेत्र व समाज में सुख शांति समृद्धि प्राप्ति होती इस तरह से कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में होनी चाहिए देव की पूजा पाठ करने से मन में शांति प्राप्त होती है और हमें सभी को कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम करना है इससे बचने के लिए हमें मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना है साथ ही एक दूसरे से दूरी बनाए रखना है और साबुन सेनेटाइजर से हाथों को साफ सफाई करनी चाहिए गांव गलियों में गंदगी फैलाने से लोगो को रोकना चाहिए, तब कहीं जाकर हमारे देश व प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ाई जीता जा सकता है अगर किसी को सर्दी जुकाम बुखार हो तो देर न करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोविड़ टेस्ट जरूर कराएं ,इस अवसर पर कांग्रेश के आदिवासी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामशरण कंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, उतरदा सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव, जनपद सदस्य चंद्रपाल सिंह पटेल, पंच सुंदर सिंह नेटी, ईश्वर पोर्ते ,गीता नेटी, हीरालाल जगत, नरेश नैटी, रुपेश मरकाम, फूल सिंह नेटी, बिहारी विश्वकर्मा, व अन्य आए हुए पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में कोविड़ 19 प्रोटोकोल नियम का पालन करते हुए आयोजक समिति ने कार्यक्रम किए


