Monday, December 8, 2025

ऑनलाइन सट्टा: इंटरनेशनल खाईवाल पकड़ाया

रायपुर/कांकेर। जगदलपुर में एक किराए के फ्लैट से महादेव एप के जरीए सट्टे का कारोबार चलाने वाले इंटरनेशनल खाईवाल समेत 7 सटोरियों को कांकेर पुलिस ने पकडऩे में कामयाबी पाई है। खाईवाल व सट्टेबाजों के तार मुंबई दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों के अलावा दुबई से भी जुड़े हैं। पखांजूर निवासी इंटरनेशनल खाईवाल हर्षित सरकार के एक साथी ने उसका पासवर्ड लीक कर दिया था। इससे उसके खाते से रकम निकाल ली गई। जब इसकी जानकारी हुई तो खाईवाल अपने साथियों के साथ रकम वसूल करने पखांजूर आया था।
सूचना पर टीम माकड़ी ढाबा पहुंची तो उसके सामने ही एक लाल रंग की कार दिखाई दी। कार में तीन लोग सवार थे, जो मोबाइल से आईपीएल सट्टे का कारोबार कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हर्षित सरकार, कमलेश मजूमदार व देवव्रत विश्वास बताया और सट्टा खेलाने की बात कबूल की। उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जगदलपुर में एक किराए के फ्लैट में मौजूद हिमेन्द्र कुमार, रूकेश कुमार और रोहित गुप्ता को गिरफ्तार किया। जब्त मोबाइल, लैपटॉप में महादेव ऑनलाइन एप और ऑनलाइन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 1 करोड़ अधिक का ट्रांजैक्सन होना पाया गया। सटोरियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए इंस्टेंट अकाउंट का प्रयोग करते थे। खासकर प्राइवेट बैंको में ऑनलाइन या बैंक शाखा में जाकर 05 से 10 मिनट में ही खाता चालू करा इंस्टेंटए एटीएमए चेक बुक एवं अन्य सुविधाएं ले लेते थे। जिसमें बैंकों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 से 20 दिन का टाइम होता है उसी दौरान इंस्टेंट बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन कर सटोिरए अकाउंट वेरिफिकेशन होने से पहले ही इंस्टेंट अकाउंट का उपयोग करना बंद कर दिया करते थे। सटोरियों ने जगदलपुर के अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 302 को किराए पर ले रखा था। यहां हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लेने के अलावा इससे सबंिधत तमाम संसाधन भी जुुटा रखा था। सटोरियों ने अपना ड्रेस कोड ब्लैक रखा था।

.

Recent Stories