Tuesday, December 9, 2025

एक सितंबर से एयरलाइंस अपने हिसाब से तय कर सकेंगी किराया, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई वजह

नई दिल्ली, सरकार ने घरेलू हवाई किराये की न्यूनतम और उच्चतम सीमा को 31 अगस्त से हटाने का निर्णय किया है। इसका मतलब है कि एक सितंबर से एयरलाइंस अपने हिसाब से किराया तय कर सकेंगी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने करीब 27 महीने पहले हवाई यात्रा के किराये की यह सीमा तय की थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की दैनिक मांग और कीमतों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद हवाई किराये की सीमा खत्म करने का निर्णय किया गया है।’

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी में शुरू हुई लड़ाई के बाद एटीएफ की कीमत रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी, जिसमें पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट आ रही है। एक अगस्त को दिल्ली में एक किलोलीटर (1,000 लीटर) एटीएफ की कीमत 1.21 लाख रुपये थी, जो पिछले महीने की तुलना में 14 प्रतिशत कम है।

.

Recent Stories