Wednesday, December 10, 2025

इस शख्स को दी गई थी सिद्धू मूसेवाला की सुपारी, पूछताछ में सामने आया इस…

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी है. मानसा पुलिस स्टेशन में खड़ी उनकी थार की भी फॉरेंसिक जांच की जा रही है.सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी शाहरुख ने बड़े खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से उसे सुपारी दी गई थी. पूछताछ में शाहरुख ने 8 नाम बताए हैं. इसमें पंजाबी गायक मनकीरत औलख के मैनेजर का भी नाम है.

हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राजनीति के चलते सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि 400 लोगों की सुरक्षा हटाने के बाद लिस्ट किसने जारी की?

सिद्धू मूसेवाला के हत्या की जांच के लिए उनके पिता की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा कराई जाएगी. मामले की SIT जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा हो रहा है. मूसेवाला की हत्या की साजिश में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ कर सकती है. लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की FIR में लारेंस का नाम दर्ज है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. वह जल्द ही सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री ने बड़े पुलिस अधिकारियों को मनसा भेजा है. हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज हो गई है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाबी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूबी है. पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांज ने ट्वीट कर कहा, ‘ओ वाहेगुरु यह दिल तोड़ने वाली खबर है.’

.

Recent Stories