Thursday, August 14, 2025

आबकारी एक्ट में पकड़े गए युवक की मौत से हड़कंप

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एक बड़ी खबर सामने आई है. आबकारी एक्ट के पकड़े गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इससे जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हेमसागर महिलाने है, जो सरायपाली बिछिया का निवासी था. 7 जून की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे महुआ शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था.

पुलिस ने 7 जून को ही शाम जिला जेल में दाखिल किया गया था. परिजनों को 10 जून की रात युवक की मौत की सूचना मिली, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों में आक्रोश है.

बताया जा रहा है कि जेल से शख्स को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. परिजन और प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोग मर्च्यूरी के बाहर डटे हैं.

सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि शख्स से मारपीट की गई है. मारपीट करने वाले दोषियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए. साथ ही दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी दे रहे हैं

.

Recent Stories