दुर्ग पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए हरियाणा राज्य के मेवात जिले में 3 दिनों तक खेतिहर मजदूर बनकर रेकी की। इसके बाद मौका देखकर वकील अहमद (30 साल) को गिरफ्तार किया। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि थाना बोरी में अक्टूबर 2021 में दीपक देवांगन की आत्महत्या का मर्ग दर्ज किया था। बोरी पुलिस ने जांच में पाया कि दीपक खुदकुशी के कुछ दिन पहले से मानसिक रूप से काफी परेशान था। जब उसके फोन की जांच की गई तो पता चला कि वह किसी अंजान लड़की की धमकी से परेशान था। उस लड़की ने उसे एक वीडियो भेजा और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी। जांच करने पर पता चला कि वह लड़की अकेली नहीं बल्कि उसका पूरा एक गैंग है जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है।


