रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि ये सरकार झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार है. जो सरकार अपनों की नई हो सकी वह दूसरों की क्या होगी. भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं. इस पर सत्तापक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा, देश में लोकतंत्र है. भारत की संसद में किसी राजनेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था वह पंजाब के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह थे. इस पर आसंदी ने नाम लेने पर आपत्ति जताई और कहा कि वह इस दुनिया में नहीं है, उनके नाम लेने का कोई औचित्य नहीं. शिवरतन शर्मा ने कहा, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सावरकर डॉक्टर हेडगेवार के नाम का जिक्र मोहन मरकाम ने किया था तो फिर मैं क्यों नहीं कर सकता.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ईडी की चर्चा की और कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी को क्यों बुलाया गया. इसके बाद भारी शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा, स्वामी आत्मानंद प्रदेश के गौरव हैं. इस स्कूल में जो पैसा देगा उसकी भर्ती होगी. इस पर सत्तापक्ष ने आपत्ति जताई. शिवरतन शर्मा ने कहा कि- हमने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और मैं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोल रहा हूं. आसंदी ने कहा कि इन आरोपों के कोई प्रमाण है क्या? इस पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग के दो सौ करोड़ के भ्रष्टाचार की डायरी मेरे पास है. आसंदी अनुमति दे तो मैं पटल पर रख देता हूं.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा में विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा, शिक्षा मंत्री के चार ओएसडी बदल दिए गए. क्यों बदले गए? जिला खनिज न्यास निधि में सिर्फ और सिर्फ खरीदी का काम किया जा रहा है. ऐसी निधि का राजनैतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद सदन में हंगामा हुआ. पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच भारी शोर शराबा हुई. सत्तापक्ष की विपक्ष पर की गई एक टिप्पणी पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. विपक्ष की आपत्ति के बाद शब्द विलोपित किया गया. भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई.
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने खेद जताने की मांग की. आसंदी ने विधायक देवेंद्र यादव को खेद जताने के लिए निर्देशित किया. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी टिप्पणी पर जताया खेद. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा, कोई भी काम बगैर भ्रष्टाचार के नहीं होता. इसी सदन में धर्मजीत सिंह के एक प्रश्न में मंत्री ने आईएफएस अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा की थी, लेकिन सदन में घोषणा के बाद भी सस्पेंड नहीं किया गया. धर्मजीत सिंह ने कहा कि यह बताता है कि सदन का सम्मान कितना है, इससे यह पता चल रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी है. आपदा में भ्रष्टाचार का अवसर इस सरकार में बैठे लोगों को मिला. कोविड सेंटर में इंटरकाम का किराया बीस लाख रुपए, एक एसी का किराया ढाई लाख रुपए. ये सरकार सिर्फ रेत से तेल नहीं निकाल रही, कोयले से भी निकाल रही है. 25 रुपए पर प्रति टन देना होगा तभी गाड़ी आगे बढ़ेगी.


