Monday, December 8, 2025

अपराधियों को दंड, जरूरतमंदों की मदद : गर्भवती को खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया डीआरजी के जवानों ने, मां-बच्चा सकुशल

दंतेवाड़ा। एक ओर जहां दंतेवाड़ा पुलिस लगातार नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर लगातर विभिन्न अवसरों पर आम जनता की सहायता एवं सेवा करने से भी पीछे नहीं हट रही है। दंतेवाड़ पुलिस विभिन्न अवसरों पर आम जनता तक पहुंचकर कभी चिकित्सा सेवा, कभी राशन कपडे़ और अन्य प्रकार से लगातार सहायता पहुंचा रही है। जिले में अक्सर विकास विरोधी विचारधारा वाले नक्सलियों की ओार से आम जनता के लिए सबसे उपयोगी सड़कों को काट कर नुकसान पहुंचाया जाता है। इससे ग्रामीणों को आपातकाल में चिकित्सा की स्थिति में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। इससे सही समय में अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण कई बार आम जनता को जान गंवाने तक की नौबत आ जाती है।

.

Recent Stories