रायपुर. अधिकारी-कर्मचारी पिथौरा फेडरेशन की प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी नेताओं का जत्था अलग-अलग विभागों में और सेक्टरों में घूम-घूमकर समर्थन की अपील कर रहा है. जिसे कर्मचारियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पिथौरा के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की सफलता का दावा किया है. वहीं महंगाई और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर बिलासपुर में भी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल का यहां भी खासा असर देखा जा रहा है. दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारियों की कुर्सियां ख़ाली पड़ी हैं. कामकाज ठप हो गया है.


