Wednesday, December 10, 2025

हरियाणा में एक और बड़े घोटाले का खुलासा, अब नकली बीजों के धंधेबाज बेनकाब, जानें कैसे चल रहा था रैकेट

चंडीगढ़। हरियाणा में एक और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। राज्‍य में नकली बीजों के बड़े घोटालेबाज बेनकाब किया है। मनोहरलाल सरकार ने राज्‍य में  समय से चल रहे नकली और फर्जी बीज उत्पादन के धंधे का पर्दाफाश किया है और इस पर नकेल लगाने के लिए कदम उठाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उत्तम बीज पोर्टल पर बीज उत्पादकों द्वारा अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने से हजारों फर्जी बीज उत्पादक बेनकाब हो गए।

उत्तम बीज पोर्टल पर पंजीकरण कराने में विफल 81 हजार एकड़ जमीन के कथित मालिक बीज की पैदावार करने के लिए सामने नहीं आए। ये लोग अभी तक फर्जी रूप से कागजों में बीज उत्पादन कर रहे थे और मार्केट से नकली बीज लाकर सरकार को बेच देते थे। इन धंधेबाज लोगों के उजागर होने से प्रदेश सरकार को जहां 560 करोड़ रुपये की बचत हुई है, वहीं किसानों को वास्तविक लोगों द्वारा खेत में तैयार किया गया बीज मिलने की गारंटी मिल गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले साल 30 अक्टूबर को उत्तम बीज पोर्टल लांच किया था। तब सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी क्षेत्र की बीज उत्पादन संस्थाओं से अपने बीज उत्पादकों का पंजीकरण इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करने के आदेश जारी किए गए थे। रबी 2021-22 सीजन के लिए उत्तम बीज पोर्टल पर हजारों लोगों ने बीज उत्पादन हेतु अपना पंजीकरण नहीं कराया है।

.

Recent Stories