बलरामपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर विधानसभा के दौरे पर हैं. बुधवार से शुरू हुए उनके इस विधानसभावार दौरे की शुरुआत जिले के कुसमी गांव से हुई. इस दौरान वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे हैं. इसके साथ ही सीएम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात भी कर रहे हैं.
इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम रामानुजगंज के सनावल ग्राम पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम से मुलाकात की. इस बीच दोनों में क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान वहां विधायक बृहस्पत सिंह भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल इन दिनों विधानसभावार दौरे पर निकले हैं. जिसकी शुरुआत बलरामपुर विधानसभा से हुई है. बुधवार को सीएम कुसमी, दरियो, शंकरगढ़ में जनता से मिले. जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उसका निराकरण किया. साथ ही सीएम ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ की शिकायत मिलने पर उन्हें स्सपेंड भी किया.