Monday, December 8, 2025

सिलबट्टे से हमला कर दोस्त ने दूसरे दोस्त को दी मौत, हत्या से फैली सनसनी

बिलासपुर। बिलासपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर पत्थर के सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि सोते समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. कुछ दिनों पहले घर परिवार छोड़ दोनो किराए पर एक कमरे में रह रहे थे. फ़िलहाल पुलिस ने वारदात के तीन घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सरकण्डा थाने के चाटीडीह ईरानी चौक की है. सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली चांटीडीह ईरानी मोहल्ला के पास एक युवक गंभीर अवस्था में पड़ा है। उसके सिर से खून निकल रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच युवक की मौत हो गई थी। पूछताछ में पता चला कि मृतक धमला सारथी कबाड़ी का काम करता था। उसके साथ में लाली उर्फ संजू भी रहता था।

 

सोमवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद दोनों शांत हो गए। थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाला युवक उनके घर गया। इस दौरान धमला सारथी के सिर से खून बह रहा था। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते तक धमला की मौत हो गई थी। उसका साथी संजू घर से फरार था। पुलिस ने मोहल्ले में घेराबंदी कर संजू को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

.

Recent Stories